अनिल विज की नातिन वान्या ने गाया वायरल भजन `राम आएंगे`, Video हो रहा वायरल
VIDEO: रामलला के आगमन की खुशी में इन दिनों समूचा देश भगवान श्री राम की भक्ति के रंग में रंगा नजर आ रहा है. श्री राम के आगमन के उत्साह में हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने भी अपनी नातिन वान्या से 'राम आएंगे' गीत सुनाने के लिए कहा. जिसके बाद नन्ही बच्ची ने अपनी मधुर आवाज में राम नाम का गीत सुनाया.