Anil vij: 372 अधिकारियों के निलंबन पर बोले गृह मंत्री, कहा सरकार को `मिसलीड` करने की साजिश
372 Investigation officers suspension: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने आज दोपहर 3 बजे हरियाणा पुलिस के आला अधिकारियों से मीटिंग की थी, जिसके बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए अहम मुद्दों पर जवाब दिए. विज ने कहा कि पहले रिपोर्ट में 372 पुलिस अधिकारियों के नाम बताए गए थे, जबकि दूसरी रिपोर्ट में 90 बताया गया. वीडियो में देखें हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने 372 IO के निलंबन को लेकर क्या कुछ कहा...