Haryana News: अनिल विज की चेतावनी, कहा- हमारे काम में अड़चन डालने की कोशिश न करें
Ambala News: भाजपा स्थापना दिवस पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विज ने बड़ा ब्यान दिया है. अनिल विज ने कहा कि मैंने परिस्थितियों को देखते हुए खुद मंत्री बनना कबूल नहीं किया . वहीं विज ने यह भी कहा कि ताकत पोस्ट में नहीं ताकत आदमी में होती है, आज भी किसी की ताकत नहीं की कोई हमारे काम रोक दे. विज ने कहा मैंने अधिकारियों को साफ कह दिया है कि जो विकास के काम हमारे चल रहे हैं, उसमें अड़चन डालने की कोशिश ना करें. नहीं तो मैं अपने कार्यकर्ताओं के साथ उनके कार्यालय मे आ कर बैठ जाऊंगा और फिर भी अगर किसी ने अडचन डाली तो मेरी पर्सनल कार को डिक्की मे दरी हमेशा पड़ी रहती है.