Animal Video: भैंसों की रेस ने हजारों दर्शकों में भरा रोमांच, एक हजार साल पुरानी है कंबाला की परंपरा
विपुल चतुर्वेदी Sat, 25 Nov 2023-11:55 pm,
Karnataka Annual Festival kambala : कर्नाटक में हर साल मनाया जाने वाले उत्सव कंबाला का आयोजन बेंगलुरु में किया गया. सीएम सिद्धरामय्या ने इसकी शुरुआत कराई. इस उत्सव का मुख्य आकर्षण भैसों की रेस को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं. करीब एक हजार साल से भी अधिक पुराने इस उत्सव में भैंसों की दौड़ 2 कीचड़ भरे ट्रैक पर कराई जाती है. अमूमन इसके लिए 120 से 160 मीटर लंबे और 8 से 12 मीटर चौड़े ट्रैक तैयार किए जाते हैं. पहले परंपरागत रूप से केवल एक ही ट्रैक हुआ करता था, लेकिन अब ज्यादातर भैंसों की दौड़ के लिए 2 ट्रैक का उपयोग किया जाता है.