National Creators Award 2024: अंकित बैयानपुरिया को PM मोदी ने किया अवॉर्ड से सम्मानित
PM Modi: हरियाणा के अंकित बैयानपुरियां एक बार फिर से चर्चाओं में हैं, इससे पहले अंकित ने 2 अक्टूबर 2023 को पीएम मोदी के साथ स्वच्छ भारत मिशन में मुलाकात की थी. वहीं आज पीएम मोदी ने नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड में बेस्ट हेल्थ एंड फिटनेस क्रिएटर अवॉर्ड से अंकित को सम्मानित किया है. अवॉर्ड मिलने पर खुशी जताते हुए अंकित ने कहा कि "मैंने 75 हार्ड चैलेंज किया, जो मानसिक और शारीरिक फिटनेस से संबंधित था. मैं पारंपरिक वर्कआउट को भी बढ़ावा देता हूं. मेरा संदेश है कि हम बहाना नहीं बनाना चाहिए और हर दिन कम से कम एक घंटा शारीरिक गतिविधि करनी चाहिए.