Dance Video: सतीश कौशिक की बेटी का ये डांस क्यों हो रहा है वायरल?
Apr 24, 2023, 14:28 PM IST
Anupam Kher dance: अनुपम खेर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट की थी, जिसमें वह एक नन्ही बच्ची के साथ डांस स्टेप करते नजर आ रहे हैं. यह छोटी बच्ची कोई और नहीं बल्कि मशहूर कॉमेडियन सतीश कौशिक की बेटी वंशिका हैं. अनुपम खेर ने सतीश कौशिक की बेटी के साथ डांस वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि कल वंशिका ने मेरे साथ ये पहला डांस वीडियो बनाया. एक दो रिहर्सल के बाद उसने बहुत ही मासूमियत से कहा कि उसके पापा Satish Kaushik मुझसे कहीं बेहतर डांस करते थे. जो सच है. पर उसका एक sentence कमाल का था. Thank You Anupam Uncle for trying Love you 'Love you too beta'