April Fool day history: 1 तारीख को ही क्यों मनाया जाता है अप्रैल फूल डे, जानिए ये मजेदार किस्सा
1 अप्रैल फूल के दिन आप सबने भी बचपन में ये गाना तो जरूर गया होगा. अप्रैल फूल बनाया तमको गुस्सा आया. दरअसल हम अभी इसका जिक्र इसलिए कर रहे हैं क्योंकि1 तारीख आने वाली है. ऐसे में कई लोगों तो अभी तक ये नहीं पता है कि अप्रैल फूल मनाया क्यों जाता है. क्या है इसके मनाने का सही कारण. तो चलिए आपको आज अपने इस वीडियो के जरिए आपको बतातें हैं कि क्यों मनाया जाता है अप्रैल फूल..