Ayodhya: अद्भुत! मोर पंख पर बनाया श्री राम का स्वरूप, संजीव सोनी वर्मा की देखिए खास कला
22 जनवरी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हर जगह उत्सुकता है. इसको लेकर करनाल के रहने वाले संजीव ने भी अपना हुनर दिखाया है. आप इस वीडियो में देख सकते हैं कैसे बेहद ही खूबसूरती के साथ मोर पंख पर श्री राम का का स्वरूप बनाया है..