AAP Punjab: पंजाब सरकार ने शुरू की घर-घर राशन स्कीम, जानें किसे मिलेगा फायदा
Punjab door to door ration: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल 10 से 11 फरवरी तक पंजाब के दौरे पर हैं. पंजाब में आज सरकार की महत्वाकांक्षी योजना घर घर राशन शुरू कर दी है. पंजाब सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘घर घर राशन’ आज से शुरू हो गई है. पंजाब राज्य के खन्ना इलाके में से आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इस योजना की शुरुआत की है.घर घर राशन योजना के तहत लाभार्थियों को हर महीने घर बैठे राशन मिलेगा. लाभार्थियों के पास आटा या आटा के बदले अनाज लेने का विकल्प रहेगा.