Arvind Kejriwal: `बेल का मतलब ये नहीं की बरी हो गए हैं केजरीवाल` CM की जमानत पर BJP का निशाना
Jul 12, 2024, 12:50 PM IST
Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शुक्रवार (12 जुलाई) को शराब नीति मामले में सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम जमानत दी है. बीजेपी प्रवक्ता शुभेंदु शेखर अवस्थी ने कहा है कि केजरीवाल को मिली जमानत का मतलब ये है नहीं है कि उन्होंने कोई घोटाला नहीं किया है. वो बस जेल से बहार रह कर मुकदमा लड़ेंगे. सुप्रीम कोर्ट ने जो फैसला लिया है सही ही लिया होगा.