CM अरविंद केजरीवाल को ED का 8वां समन, 4 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया
दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में एक बार फिर ED ने CM केजीवाल को पूछताछ के लिए समन भेजा है. ED ने 8वीं बार समन भेजते हुए CM केजरीवाल को 4 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया है. इससे पहले CM केजरीवाल को ED 7 समन भेज चुकी है, जिसमें वो पूछताछ में शामिल नहीं हुए. सोमवार को CM केजरीवाल ने ED के 7वें समन के जवाब में कहा था कि मामला कोर्ट में है और ED को बार-बार नोटिस भेजने की जगह कोर्ट के फैसले का इंतजार करना चाहिए.