नजफगढ़ पुलिस स्टेशन से रिहा हुए AAP नेता, हिटलर शाही मुर्दाबाद के लगाएं नारे
Apr 16, 2023, 21:51 PM IST
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सीबीआई ने दिल्ली सरकार की आबकारी नीति में पूछताछ के लिए बुलाया था. 9 घंटे की पूछताछ के बाद केजरीवाल बाहर आ चुके हैं. CBI के सामने पेशी का विरोध करते हुए आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के नेता और कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन (Protest) किया, जिसके बाद दिल्ली पुलिस (Delhi Police) मौके पर पहुंचकर पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया था. गिरफ्तार के बाद पुलिस सभी को नजफगढ़ (Najafgarh) थाने ले गई. फिलहाल, नजफगढ़ पुलिस स्टेशन से सभी हिरासत में लिए गए AAP नेताओं को छोड़ दिया गया है.