Haryana Election Result: हरियाणा में AAP को मिली करारी हार, केजरीवाल बोले - `चुनाव को हल्के में न लें`
Haryana Election Result: हरियाणा में वोटों की गिनती जारी है, कुछ सीटों पर नतीजें आना भी शुरू हो गए हैं. आंकड़ों में बीजेपी को बहुमत मिलता दिख रहा है तो वहीं पहली बार हरियाणा की सभी सीटों पर चुनाव लड़ने वाली आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. आप हरियाणा में एक भी सीट नहीं जीत पाई है. इस बीच दिल्ली के पूर्व सीएम और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली चुनाव को लेकर कहा कि चुनाव नजदीक आ रहे हैं. चुनाव को हल्के में नहीं लेना चाहिए. आज के चुनाव से सबसे बड़ा सबक यह है कि कभी भी अति आत्मविश्वास में न रहें. हर चुनाव, सीट कठिन है. हमें कड़ी मेहनत करने की जरूरत है.