Arvind Kejriwal Dabwali: केजरीवाल बोले, दिल्ली जाकर स्कूल देखो तब AAP को वोट दो
Haryana News: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को सिरसा के डबवाली में पार्टी प्रत्याशी कुलदीप गदराना के पक्ष में रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने मतदाताओं से वोट की अपील करते हुए कहा, दिल्ली और पंजाब में जैसे 24 घंटे बिजली फ्री है, हरियाणा में भी होगी. उन्होंने ये भी कहा कि दिल्ली जाकर पहले सरकारी स्कूल देखो, मोहल्ला क्लीनिक देखो तब आम आदमी पार्टी को वोट देना. इस दौरान उन्होंने चौटाला परिवार कि डबवाली में हमेशा एक परिवार का वजूद रहा है. इसे खत्म करने के लिएआम आदमी पार्टी के प्रत्याशी को जिताएं.