Arvind Kejriwal: CM केजरीवाल आज करेंगे सरेंडर, जानें राजघाट से लेकर तिहाड़ तक का पूरा शेड्यूल
Jun 02, 2024, 11:54 AM IST
CM Arvind Kejriwal surrender: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद कजरीवाल का आज तिहाड़ जेल अधिकारियों के सामने सरेंडर करेंगे. वे रविवार दोपहर तिहाड़ जेल पहुंचेंगे. उसके बाद उन्हें जेल भेजा जाएगा. केजरीवाल को लोकसभा चुनाव में प्रचार करने के लिए सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर 21 दिन की अंतरिम बेल दी गई थी. 1 जून को रिहा होने की अवधि समाप्त हो गई है. प्रवर्ततन निदेशालय ने दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में केजरीवाल को 21 मार्च को अरेस्ट किया था.