क्लर्कों से मिली राहत लेकिन अब आशा वर्करों का हरियाणा सरकार पर हल्ला बोल, वीडियो आया सामने
Asha workers Strike: हरियाणा में लिपिकों की एक माह से भी अधिक समय से चल रही हड़ताल,सरकार के साथ हुई सकारात्मक बातचीत के बाद फिलहाल तीन महीने के लिए स्थगित कर दी गई हैं, लेकिन फिलहाल, अब भी स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत आशा वर्कर्स अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं. ज़ी मीडिया से बातचीत में जिला प्रधान हेमलता ने बताया कि फिलहाल क्लर्कों की हड़ताल स्थापित की गई है. सीटू की यूनियन से आशा वर्कर पीछे हटने वाली नहीं है जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती हैं.