Asha worker Protest Haryana: आशा वर्कर्स ने दे दी हरियाणा सरकार को गांव में न घुसने देने की खुली चुनौती
Asha worker Protest Haryana: हरियाणा में अपनी मांगों को लेकर लामबंद फ्रंट लाइन वर्कर यानी की आशा वर्कर्स ने अब रौद्र रूप अपना लिया है. आशा वर्कर्स का कहना है कि अगर सरकार ने उनकी मांगें नहीं मानी तो वह किसी नेता को गांव में नहीं घुसने देंगी. क्लर्क की हड़ताल खत्म होने के बाद से ही आशा वर्कर्स लगातार अपनी आय और मूलभूत मांगों को लेकर लगातार सरकार के प्रति अपना विरोध प्रदर्शन जता रही है.