Asha workers protest: हरियाणा में आशा वर्कर्स ने मांगा सरकार से न्याय, मिली पुलिस हिरासत
Asha workers protest ambala: सरकार द्वारा आशा वर्करों की मांगों को अनदेखा किया जाने से नाराज आशा वर्कर ने आज हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज के निवास पर घेराव करने की कॉल दी. लंबे समय से अपने हक के लिए लड़ रही आशा वर्कर्स आज अंबाला बस स्टैंड पहुंची और प्रदर्शन किया. थालियां बजाते हुए आशा वर्कर ने सरकार को जगाने का प्रयास किया. इस मौके पर कई जिलों से आई आशा वर्कर ने सरकार विरोधी नारे लगाते हुए अपनी मांगों को पूरा करने की अपील की. जिसकी भनक लगते ही 2 डीएसपी के नेतृत्व में भारी पुलिस बल ने अंबाला कैंट बस स्टैंड पर प्रदर्शन कर रही है आशा वर्कर को 6 बसों में भरकर अज्ञात स्थान पर भेज दिया.