Asia cup 2023: आज से शुरू हुआ एशिया कप, भारतीय टीम को करना पड़ सकता है इस बड़ी मुसीबत का सामना
Asia cup 2023: मुल्तान में नेपाल और पाकिस्तान के बीच मैच से एशिया कप की शुरुआत हो गई. भारत ने सबसे ज्यादा सात बार तो वहीं श्रीलंका छह बार और पाकिस्तान और बांग्लादेश दो-दो बार एशिया कप का खिताब अपने नाम कर चुकी है. इस बार के एशिया कप में पाकिस्तान की टीम बात करें तो भारत से कहीं गुना बेहतर दिखाई दे रही है, लेकिन भारतीय टीम को कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, जैसे कि कौन होगा नंबर चार का दावेदार और ईशान किशन को कहां पर खिलाया जा सकता है. ईशान किशन का टीम में खेल खेलना पक्का माना जा रहा है , क्योंकि भारतीय टीम के पास और कोई विकल्प भी मौजूद नहीं है. केएल राहुल को चोटिल होने के बावजूद भी टीम में शामिल किया गए जो कि यह काफी हैरान करने वाला डिसीजन था. देखने वाली बात यह होगी कि इस एशिया कप में भारतीय टीम किस तरह का प्रदर्शन करती है.