Asian Games 2023 Upadte: एशियन गेम 2023 भारतीय खिलाड़ियों का जलवा कायम, 5वां मेडल किया अपने नाम
Asian Games 2023: Live Update: एशियन गेम लगातार भारत के खिलाड़ी परचम लहरा रहे हैं. भारत ने 5वां पदक 2023 के एशियन गेम में जीता है. लेखराम और बाबू लाल यादव की जोड़ी ने रोइंग में भारत को ब्रॉन्ज मेडल जीता है. अभी तक एशियन गेम्स में भारत का यह तीसरा पदक और रोइंग में दूसरा पदक है. देखें वीडियो