Haryana News: विधानसभा चुनाव को लेकर अनिल विज ने AAP की उड़ाई खिल्ली या फिर इसी बहाने साधा गठबंधन पार्टी JJP पर निशाना?

Haryana News: रविवार को जारी 4 राज्यों के परिणाम जारी हुए, जिसमें मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में BJP को जीत मिली तो वहीं तेलंगाना में कांग्रेस ने बहुमत हासिल किया. इन सभी राज्यों में AAP के उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई, वो एक भी सीट नहीं जीत पाई. इस पर हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने चुटकी ली है. विज ने कहा कि AAP अब आम आदमी पार्टी नहीं JJP यानी जमानत जप्त पार्टी हो गई है. वहीं AAP को JJP कहकर विज अपने ही गठबंधन पर निशाना साधते भी नजर आ रहे हैं. दरअसल, हरियाणा में 2019 के विधानसभा चुनाव में BJP को 40 और JJP को 10 सीटें मिली थी, जिसके बाद दोनों पार्टियों ने गठबंधन की सरकार बनाई लेकिन पिछले कुछ समय से गठबंधन में फूट को लेकर अलग-अलग चरह की खबरें भी सामने आती रही हैं.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link