`जेल का जवाब वोट से` पर बैन से नाराज आतिशी ने चुनाव आयोग को सुनाई खरी-खरी
Atishi on Election Commission Move: भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) ने रविवार को आम आदमी पार्टी के चुनाव प्रचार गीत पर प्रतिबंध लगा दिया. इसके बाद आप विधायक आतिशी ने प्रेस कांफ्रेंस कर ईसीआई के फैसले की आलोचना की. उन्होंने कहा कि Election Commission विपक्ष का प्रचार रोकना बंद करे और BJP द्वारा जो आचार संहिता की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं, उस पर भी एक्शन ले. कहीं ऐसा न हो कि चुनाव आयोग को सिर्फ इसलिए याद किया जाए... देखें वीडियो कि आतिशी और क्या-क्या बोलीं.