BJP के मैनिफेस्टो पर AAP का तंज, आतिशी बोलीं- ये संकल्प पत्र नहीं बल्कि जुमला पत्र
BJP Sankalp Patra: बीजेपी के चुनावी घोषणापत्र जारी होने पर आप नेता और दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने हमला बोला है.उन्होंने कहा कि युवाओं से वादा किया था कि हर साल 2 करोड़ नौकरियां दी जाएंगी लेकिन आज देश में बेरोजगारी का आंकड़ा इस देश के इतिहास में सबसे ज्यादा है. पूरे देश में आयुष्मान भारत पर खर्च की गई राशि से भी कम है. दिल्ली का स्वास्थ्य बजट 9000 करोड़ रुपये है, लेकिन पूरे देश में आयुष्मान भारत पर केवल 8000 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं.