Ayodhya Food: अयोद्धा जाने का प्लान बना रहे हैं, तो इन फेमस स्ट्रीट फूड का लुफ्त जरूर उठाए
Dec 31, 2023, 15:04 PM IST
Ayodhya Famous Street Food: आमतौर पर जब बात अयोद्धा की होती है तो राम मंदिर और राजनीति की चर्चा होती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि यहां की कई पारंपरिक खाने की चीजें भी सैलानियों को काफी आकर्षित करती हैं. जी हां, फिर चाहे यहां का स्ट्रीट फूड हो, मिठाइयां हों या ट्रेडिशन व्यंजन, खाने वालों की भीड़ यहां की हर गलियों में दिख जाती है. तो आइए आज हम आपको बताते हैं अगर आप अयोद्धा जाएं तो यहां की 5 चीजों का स्वाद जरूर लें