Golden Ramayan: राम मंदिर में सोने की रामायण के भी कर सकेंगे दर्शन, 1.5 क्विंटल से अधिक वजन
Ram Mandir Ayodhya: राम मंदिर में श्रद्धालु अब सोने की रामायण के भी दर्शन कर सकेंगे. गर्भगृह में इस रामायण को विधि विधान पूर्वक स्थापित कर दिया गया है. यह खास रामायण मध्य प्रदेश कैडर के पूर्व आईएएस लक्ष्मीनारायण और उनकी पत्नी सरस्वती ने राम मंदिर ट्रस्ट को भेंट की है. इस विशेष रामायण के प्रत्येक पृष्ठ तांबे से बना है, जिसका आकार 14 गुणा 12 इंच है, इसमें राम चरित मानस के श्लोक अंकित हैं. वहीं 10,902 छंदों वाले इस महाकाव्य के प्रत्येक पृष्ठ पर 24 कैरेट सोने की परत चढ़ी है.