Ram Song: भावों से राम को गायिका स्वस्ति मेहुल ने ऐसे बुलाया कि PM भी हुए गाने के मुरीद
रेणु Jan 06, 2024, 16:27 PM IST Ram Ayenge Song: गायिका स्वस्ति मेहुल ने अपने गीत 'द्वार मेरे राम आए' की कुछ पंक्तियां गाई हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उभरती गायिका के बारे में पोस्ट किया और उनकी सराहना की. जिसको लेकर स्वस्ति मेहुल ने कहा कि मैं बहुत भावुक महसूस कर रही हूं, खासकर पीएम मोदी के शब्दों से. बहुत खुश हूं, बहुत धन्य हूं.