Ram Mandir: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर समाजसेवी रोशनलाल कंबोज ने की भाईचारा बनाए रखने की अपील

नवीन कुमार Jan 22, 2024, 22:54 PM IST

Roshanlal Kamboj: राम मंदिर हिंदुओं के लिए एक महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल है. यह माना जाता है कि भगवान राम का जन्म अयोध्या में हुआ था. मंदिर का निर्माण भारत देश के लिए एक लंबे समय से सपना था और आज 22 जनवरी 2024 को इसका उद्घाटन इतिहास के पन्नों में हमेशा के लिए दर्ज हो गया. वही प्रसिद्ध उद्योगपति एवं समाजसेवी रोशन लाल कंबोज ने कहा कि आज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्री राम लाला की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा करने के उपरांत मंच के माध्यम से सभी को एकता व भाईचारा बनाए रखने के लिए जिस तरह से अपील की है. इसी के चलते हम सबको भी आपस में भाईचारा व एकता बनाए रखकर एक दूसरे का सहयोग करते रहना चाहिए. आज पूरे देश के साथ-साथ यमुनानगर के सभी गांव व शहर में भाईचारा की एकता के मिशाल देते हुए, प्रभु श्री राम मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा में भाग लेकर एकता का सबूत पेश किया है.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link