Ayodhya: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद बोले पीएम मोदी, टेंट में नहीं अब दिव्य मंदिर में रहेंगे रामलला
Ram Mandir: अयोध्या में PM मोदी ने कहा कि हमारे राम लला अब टेंट में नहीं रहेंगे, वे अब दिव्य मंदिर में रहेंगे. मेरा पक्का विश्वास है कि जो घटित हुआ है, उसकी अनुभूति देश और दुनिया के कोने-कोने में राम भक्तों को हो रही होगी. यह क्षण अलौकिक है. यह माहौल, यह घड़ी हम सब पर प्रभु श्री राम का आशीर्वाद है. देखें वीडियो