Ramlala Costume: किसने, कहां और कैसे बनाई रामलला की पोशाक, जानें उनकी ड्रेस का नाम
Ramlala Costume Information: रामलला की पोशाक डिजाइनर मनीष त्रिपाठी ने बनाई है. उनका कहना है कि मैंने पोशाक का नाम 'शुभ वस्त्रम' रखा है. ये 'पीतांबर' हैं पीले रंग का. इसे विशेष रूप से वाराणसी में बनवाया है. सोने और चांदी के तारों का उपयोग किया गया है, जिससे वस्त्रों पर कढ़ाई की गई है. उन्होंने कहा कि हमारी 12-15 लोगों की टीम दिल्ली से अयोध्या आई थी. यहीं रहकर हमने इसे तैयार किया. साथ ही क्या कहा सुनिए