आजादपुर मंडी में आग ने निकाले आढ़तियों के आंसू, लाखों रुपए के नुकसान के बाद भी हाल जानने नहीं पहुंचा कोई
Azadpur Mandi: एशिया की सबसे बड़ी मंडी आजादपुर मंडी में कल टमाटर सेट में लगी आग से आढ़तियों का हुआ लाखों रुपए का नुकसान. किसी आढ़ती का कैश जला तो किसी का बही खाता. कल टमाटर शेड में लगी आग के कारण लाखों रुपए का नुकसान हुआ और अभी तक किसी ने हाल नहीं पूछा. जिसके चलते आढ़तियों में आज रोष है. वहीं कल फायर की गाड़ियां 40 से 50 मिनट लेट पहुंची, जिसका एक महत्वपूर्ण कारण था मंडी में लगने वाला जाम. देखें वीडियो