शिव भक्ती सिंगर Hansraj Raghuwanshi की इस कलाकार से हुई सगाई, देखें वीडियो
Mar 27, 2023, 00:18 AM IST
Hansraj Raghuwanshi Engagement Video: हसंराज रघुवंशी एक भजन सिंगर, संगीतकार, लेखक है जो खास भगवान शिव के गाने ही गाने ही गाते हैं. जिन्होंने बहुत कम समय में अपने गानों के जरिये लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई. कल हसंराज की सगाई एक्ट्रेस कोमल सकलानी से हुई. इन दोनों ने साथ में कई म्यूजिक वीडियो साथ में की है. सगाई का ये वीडियो हसंराज के फैन पेज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी. 2019 में मेरा भोला है भंडारी गाने से फेम हासिल की थी.