पहलवानों के समर्थन में उतरे बाबा रामदेव, कहा `बृजभूषण करता है मां-बेटियों के बारे में बकवास`
May 27, 2023, 11:49 AM IST
Sexual harassment protest: यौन शोषण के विरोध में धरने पर बैठे पहलवानों को अब बाबा रामदेव ने समर्थन देते हुए डब्ल्यूएफआई चीफ बृजभूषण शरण को जेल में डालने की बात कह डाली. साथ ही रामदेव ने कहा कि वह रोज मुंह उठाकर बार-बार मां-बहन-बेटियों के लिए बकवास करता है यह बहुत ही निंदनीय कृत्य और पाप है. वहीं पहलवानों के धरने का आज 38वां दिन है. देखें पूरी खबर