Funny Video: हिरण के नन्हें बच्चे के साथ जिराफ की मस्ती का ये वीडियो जीते लेगा आप का दिल
नवीन कुमार श्योराण Tue, 03 Oct 2023-11:57 am,
Animal Playing Video: इंटरनेट पर जिराफ के साथ मस्ती करते हुए हिरण के बच्चे का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि हिरण का छोटा बच्चा जिराफ के पैरों के पास खड़ा उछल-कूद कर रहा है. वहीं जिराफ भी उसके साथ पैरों से मस्ती करते हुए दिखाई दे रहा है. देखें वीडियो