जूता फैक्ट्री में लगी भीषण आग, ज्वलनशील कैमिकल और रबड़ के कारण आग पर काबू पाना मुश्किल
May 10, 2023, 21:28 PM IST
बहादुरगढ़ में एक जूता फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. आग लगने से फैक्ट्री के अंदर रखा लाखों रुपये का कच्चा और तैयार माल जलकर पूरी तरह से राख हो गया. घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया गया. फैक्ट्री के अंदर केमिकल और रबड़ जैसे ज्वलनशील पदार्थ होने के कारण आग पर काबू पाने में फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है. फैक्ट्री में, जिस वक्त आग लगी उस समय जूते बनाने का काम किया जा रहा था. गनीमत यह रही कि कोई जानी नुकसान इस हादसे में नहीं हुआ. आग लगते ही फैक्ट्री के कर्मचारियों ने भाग कर अपनी जान बचाई. देखें वीडियो...