`बहस जरूरी है` में जानें गठबंधन मजबूरी या सत्ता के लिए जरूरी?
Apr 10, 2023, 19:10 PM IST
2024 Haryana Election: अगले साल यानी की 2024 में हरियाणा में चुनाव होने हैं. वर्तमान सरकार जेजेपी-बीजेपी गठबंधन की है. इसी सिलसिले में अब 2024 के लिए भी सभी दलों के बीच गठबंधन को लेकर अटकलें तेज हो चुकी हैं. जहां एक तरफ बीजेपी-जेजेपी अपने गठबंधन को लेकर एक नजर आ रही हैं, वहीं कांग्रेस अभी गठबंधन से किनारा करती नजर आ रही है. ज़ी मीडिया की खास पेशकश बहस जरूरी में आज गठबंधन के सभी पहलुओं पर चर्चा की जा रही है. देखें पूरी खबर....