भारी बरसात में फिर दिखाई दिया `बाहुबली`, इस बार बाइक को उठाया कंधों पर
Jul 01, 2023, 12:29 PM IST
Bahubali Viral Video: मानसूनी बरसात ने देश के लगभग हर कोने में अपनी मौजूदगी दर्ज करा दी है. इस बीच रोजाना कहीं न कहीं से बरसाती पानी की वजह से राहगीरों को परेशान होने की वीडियो सामने आती रहती हैं. हाल ही में इंटरनेट पर वायरल हो रही वीडियो में एक युवक को यूजर्स ने बाहुबली का टाइटल दे दिया. ऐसा इसलिए क्योंकि बरसात में युवक की बाइक जवाब दे गई, इसके बाद युवक बाइक को बाहुबली अंदाज में अपने कंधों पर उठाकर अंडरपास पार करता हुआ दिखाई दे रहा है. देखें वीडियो