Bajrang Dal Protest: गाजियाबाद में गरजे विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल, प्रशासन अलर्ट पर
Aug 02, 2023, 11:58 AM IST
Vishwa Hindu Parishad protest video: गाजियाबाद में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने नूह में हुई घटना को लेकर आज जिला स्तरीय प्रदर्शन का आह्वान किया था. इंदिरापुरम के कनावनी गांव के पास वसुंधरा इलाके में सीआईएसएफ की मौजूदगी में बीच सड़क पर बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं सैकड़ों की संख्या में इकट्ठा हुए और विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी की. नूह की घटना से नाराज प्रदर्शनकारी लोगों द्वारा पाकिस्तान का पुतला भी फूंका गया और जमकर नारेबाजी की गई. विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं का कहना है कि हम लोग श्री राम और कृष्ण को मानने वाले लोग हैं, यदि विधर्मी मर्यादा में रहेंगे तो हम भी श्री राम को मानने वाले बने रहेंगे. यदि विधर्मी मर्यादा में नहीं रहते तो श्री कृष्ण के सिखाए रास्ते के अनुसार ऐसे लोगों को मर्यादा में लाने का काम भी ये कार्यकर्ता करेंगे.