`मेरा बेटा` लाता बजरंग को हराकर देश के लिए मेडल, विशाल कालीरमन के पिता का फूटा गुस्सा
Bajrang Punia: एशियन गेम 2023 में पहलवान बजरंग पूनिया की हार पर विशाल कालीरमन के पिता ने ज़ी मीडिया के सामने जमकर भड़ास निकाली. विशाल के पिता ने कहा कि अगर बजरंग हमारे बेटे विशाल के साथ ट्रायल करता तो वह उसे हराकर जरूर देश के लिए मेडल लेकर आता. लेकिन बजरंग अनफिट था और ट्रायल से लगातार भाग रहा था. देखें वीडियो