दिल्ली पुलिस की बर्बरता के बाद बोले बजरंग पुनिया, `हम सरकार को मेडल अवॉर्ड लौटा देंगे`
May 04, 2023, 11:53 AM IST
Police Brutality With Wrestlers: रात को दिल्ली पुलिस द्वारा पहलवानों से बर्बरता के बाद आज प्रेस कांफ्रेंस में बजरंग पुनिया काफी भावुक नजर आए. पुलिस के बुरे रवैये के बाद बजरंग ने कहा कि हम ऐसे मेडल का और अवॉर्ड का क्या करेंगे. हम सरकार को मेडल और अवॉर्ड लौटा देंगे. आज हरियाणा के सोनीपत से किसान दिल्ली के लिए कूच कर चुके हैं, दिल्ली पुलिस द्वारा अलर्ट के बाद सभी बार्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.देखें पूरी खबर