Wrestler Protest: बजरंग पूनिया की आलोचकों को खरी-खरी, बहन बेटियों के न्याय के लिए 10 सेकेंड में छोड़ देंगे नौकरी
Jun 06, 2023, 11:18 AM IST
Bajrang punia: कल दिनभर पहलवानों के प्रदर्शन को लेकर चली धरना वापसी की खबरों पर रात होते होते तस्वीर साफ हो गई. पहले साक्षी मलिक ने ट्विट करते हुए धरना वापसी से नाम वापस लेने की खबरों को फेक न्यूज करार दिया. वहीं बजरंग पूनिया ने इसे एक साजिश बताया और साथ ही कहा कि अगर नौकरी हमारी बहन बेटियों के न्याय के बीच बाधा बनी तो हम 10 सेकंड में नौकरी छोड़ देंगे. देखें पूरी खबर