Viral Video: मां-बाप ने धमकाया तो बेटी ने लगा दी झरने में छलांग, देखें वायरल वीडियो
Jul 19, 2023, 20:47 PM IST
Chitrakoot Waterfall Video: बस्तर के विश्व प्रसिद्ध चित्रकोट जलप्रपात (Chitrakote Waterfalls) में एक युवती के छलांग लगाने का वीडियो सामने आया है. घटना मंगलवार दोपहर 1 बजे की है बताया जा रहा है कि परिजनों की डांट से नाराज होकर युवती ने यह कदम उठाया. देर शाम घटना से संबंधित वीडियो वायरल होने के बाद घटना की जानकारी सामने आई. नाविकों ने युवती को डूबने से बचा लिया, चित्रकोट चौकी प्रभारी सतीश श्रीवास्तव ने बताया खुदकुशी का प्रयास करने वाली युवती की पहचान सरस्वती मौर्य उम्र 18 वर्ष के रूप में हुई है. युवती चित्रकोट की निवासी है पर्यटन स्थल में संचालित एक होटल में युवती काम करती है घर में मोबाइल चलाने को लेकर परिजनों ने युवती को डांटा था, जिसके चलते युवती काफी नाराज थी.