Delhi Water Crisis: बटला हाउस के 2000 लोगों को कई महीने से पेयजल मयस्सर नहीं, बयां किया दर्द
Water Crisis in Delhi: जल ही जीवन है, लेकिन दिल्ली में इस जीवन को पाना जंग जैसा साबित हो रहा है. ओखला विधानसभा क्षेत्र के बटला हाउस इलाके में पिछले कई महीने से लोग जल अभाव से जूझ रहे हैं. हालात इस कदर खराब हैं कि लोगों को पानी खरीदने पर हर महीने भारी भरकम खर्च करना पड़ रहा है. आइए देखते हैं वीडियो कि आखिर इस समस्या की असल वजह क्या है.