Delhi News: झुग्गियां जलने के बाद पीड़ित बोले- वोट मांगने आते हैं पर तकलीफ जानने नहीं आया कोई नेता
Bawana Jhuggi Fire: बाहरी दिल्ली के बवाना इलाके की झुग्गियों में सोमवार रात करीब 1 बजे भीषण आग लग गई. लोगों को सामान निकालने तक का वक्त नहीं मिला. सूचना पर करीब 13 दमकल वाहन भेजे गए, लेकिन रास्ता नहीं मिलने की वजह से काफी देर में दमकलकर्मी पहुंच पाए. सर्दी में सहारा छिन जाने के बाद कोई भी नेता घटनास्थल पर नहीं पहुंचा, इस पर लोगों का कहना है कि हाथ फैलाने और वोट मांगने के लिए तो नेता आ जाते हैं, लेकिन उनके पास अब तक नहीं पहुंचे. दमकलकर्मियों ने आग पर काबू तो पा लिया, लेकिन करीब 200 झुग्गियां जलकर राख हो गई.