Video: 6 दिनों तक बंद रहेगा दिल्ली का बेनिटो जुआरेज अंडरपास, इन रास्तों पर जाने से बचें

Apr 24, 2023, 07:54 AM IST

Benito Juarez Underpass: राजाधनी दिल्ली में मरम्मत कार्य के लिए बेनिटो जुआरेज अंडरपास को अगले 6 दिन के लिए बंद कर दिया है. मरम्मत के साथ ही इसमें LED लाइट लगाने का काम भी किया जाएगा. अंडरपास के बंद होने से साउथ कैंपस (south campus) से एम्स (AIIMS) के तरफ जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.वहीं, चाणक्यपुरी से जिन लोगों को धौला कुआं (Dhaula Kuan) की तरफ जाना है उन्हें अब मोती बाग (Moti bagh) से घूमकर जाना होगा.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link