बरसात के मौसम में खानी चाहिए ये हरी सब्जियां, आपकी सहेत में आएगा बड़ा बदलाव
Jul 11, 2023, 16:32 PM IST
Best Vegetable For Monsoon Season: : बरसात का मौसम ज्यादातर लोगों को पसंद होता है. बारिश का मौसम जैसे ही आता है, मन तरह-तरह की चीजें खाने के लिए बेचैन होने लगता है. खराब खाने और पानी की वजह से बारिश का मौसम अब बीमारियों और इन्फेक्शन में तब्दील हो जाता है. तो आज हम इस वीडियो में बताने जा रहे हैं कि मानसून के मौसम हेल्दी रहने के लिए कौन-कौन सी सब्जियां खानी चाहिए. देखें वीडियो.