Best contact lenses: चेहरे के रंग के हिसाब से पसंद करें ये कॉन्टैक्ट लेंस, चेहरा देख हर कोई करेगा तारीफ
एक समय था जब जन्म से लेकर जीवन की अंतिम सांस तक आंखों का कलर एक ही रहता था पर फैशन के इस दौर में अब आप अपना मनपसंद आई कलर चुन सकते हैं. आज ये सब मुमकिन है कॉन्टैक्ट लेंस की मदद से जो चश्मा कैरी करने से ज्यादा आसान और फैशनेबल है. कलर्ड लेंस तो आपके लुक को ही बदल देते हैं. ऐसे में चलिए आपको बताते हैं कि आपके स्किन टोन के अकॉर्डिंग कौन सा कलर्ड लेंस आपको सूट करेगा. देखिए वीडियो..