Akshay Kumar New Movie: हाउसफुल 5 और वेलकम 3 के बाद एक और कॉमेडी सीक्वल
Akshay Kumar Sequel: आने वाले वर्षों में अगर अक्षय कुमार की एक के बाद एक सीक्वल फिल्में पर्दे पर दिखें तो आश्चर्य मत कीजिएगा. बीते कुछ महीनों में उनकी हाउसफुल 5, वेलकम 3, हेरा फेरी 3, आवारा पागल दीवाना 2 की तो चर्चा और घोषणा हुई. अब उनकी एक और फिल्म का सीक्वल बनने जा रहा है. Watch Video