95 वर्षीय भगवानी देवी डागर ने जीते 9 वीं विश्व एथलेटिक्स इंडोर चैम्पियनशिप में 3 पदक
Apr 04, 2023, 19:00 PM IST
Bhagwani Devi: 95 वर्षीय भगवानी देवी डागर का आज तड़के दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत हुआ. पोलैंड के टोरून में 25 से 31 मार्च तक आयोजित 9वीं विश्व एथलेटिक्स इंडोर चैम्पियनशिप 2023 में डागर ने तीन पदक जीते. भगवानी देवी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 'अपने बच्चों को पढ़ाओ-लिखाओ, दौड़ कराओ...ताकि वे देश के लिए मेडल जीतें'