Bhavya-Pari Engagement: बिश्नोई परिवार की महिलाओं ने बहु परी के साथ जमकर किया डांस
May 02, 2023, 21:27 PM IST
Bhavya Bishnoi Engagement Video: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भजनलाल के पौत्र और आदमपुर विधायक भव्य बिश्नोई की आज राजस्थान की IAS अफसर परी बिश्नोई के साथ सगाई हो गई. राजस्थान स्थित बीकानेर के मुकाम में उनकी एंगेजमेंट का कार्यक्रम रखा गया है. कुलदीप की माता जसमा देवी, पत्नी रेणुका बिश्नोई ने सामाजिक रीति रिवाजों को निभाते हुए नई बहू को आशीर्वाद दिया. साथ ही बिश्नोई परिवार की महिलाएं नई बहू परी बिश्नोई के साथ ढोल की थाप पर नाची. कुलदीप बिश्नोई के परिवार के साथ उनके बड़े भाई पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन बिश्नोई, फतेहाबाद विधायक दूड़ाराम बिश्नोई भी समारोह में शामिल होने के लिए बीकानेर पहुंचे.