Bhiwani News: तहसील में कागजों पर सिग्नेचर के नाम पर मांगे जा रहे 500 रुपये, देखें वीडियो
रेणु Aug 19, 2023, 20:11 PM IST Bhiwani Viral Video: भिवानी के बवानी खेड़ा तहसील का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें कागजों पर सिग्नेचर के नाम पर 500 रुपये मांगे जा रहे हैं. वीडियो कल का बताया जा रहा है. वीडियो में महिला नायाब तहसीदार के रीडर मामन पर 500 रुपये मांगने का आरोप लगा रही है. महिला वीडियो में कह रही कि कागजों मे सिग्नेचर के नाम पर 500 रुपये मांग रहे हैं. तहसीलदार के रीडर मामन वीडियो में पैसे लेने से मना करते नजर आए औरअपने ऑफिस से बहार निकल गए. अब यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. बता दें तकि शनिवार व रविवार की छुट्टी के चलते अधिकारिक तौर पर कोई पुष्टि नहीं हुई है.